Rajasthan RVUNL Various Post Admit Card 2021

Rajasthan RVUNL Various Post Admit Card 2021 : राजस्थान राज्य विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (RVUNL), 10 + 2 जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, JLO, अकाउंटेंट और APO पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरे थे तो Rajasthan RVUNL Various Post Admit Card 2021 जारी हो गई है, आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Dates

आवेेेदन की शुरुआत02/03/2021
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़21/06/2021
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि22/03/2021
परीक्षा तिथिनवम्बर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि28/10/2021
रिजल्ट जारी होने की तिथिअघोषित

Application fee

जनरल/ EWS1200/- रुपये
BC/SC/ST/PH1000/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

Recruitment Details

कुल पदों की संख्या : 1295
पद का नामएरिया का नामकुल पदयोग्यता
जूनियर असिस्टेंट/ कमर्शियल असिस्टेंट – ।।(Junior Assistant / Commercial Assistant – II)NON TSP

TSP

768

152

◆10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा CCC परीक्षा या O level या COPA/डिग्री /कंप्यूटर डिप्लोमा या समकक्ष।
स्टेनोग्राफरNON TSP

TSP

135

03

◆CCC या O Level या COPA / डिग्री / डिप्लोमा कंप्यूटर में या समकक्ष के साथ किसी भी वर्ग से बैचलर डिग्री।
जूनियर अकॉउंटेंटNON TSP

TSP

280

33

◆B.Com / BBA / M.Com / MBA के साथ CCC या O स्तर या COPA / डिग्री / डिप्लोमा कंप्यूटर में या समकक्ष डिग्री।
जूनियर लीगल ऑफिसर (JPL)NON TSP

TSP

12

01

◆3 साल के अनुभव के साथ लॉ (LLB) में बैचलर डिग्री।
अस्सिस्टेंट पर्सनल ऑफिसरNON TSP

TSP

09

02

◆MBA / PG डिप्लोमा / समकक्ष डिग्री के साथ किसी भी वर्ग से बैचलर डिग्री।

Exam Center –

दिल्ली एनसीआर: दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव।
मध्य प्रदेश: भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन।
राजस्थान: आबू रोड, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर।
महाराष्ट्र: मुंबई, नागपुर और नवी मुंबई।
◆इसके अलावा भी अन्य जिला और प्रदेश, परीक्षा केंद के लिए बनाया गये हैं।
नोट: सभी उम्मीदवारों को 6 शहरों में से 3 शहरों को चुनना होगा जो राजस्थान प्रदेश में हो।

Rajasthan RVUNL Various Post Admit Card 2021 download as

  • यदि आप Rajasthan RVUNL Various Post का एडमिट डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
  • यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
  • सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर रख सकतें हैं।

Some Important Links

“आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए Sarkari Jobs Free पर जरुर विज़िट करें.”

No comments:

Post a Comment