Coast Guard Yantrik/ Navik Paper II Exam Date 2021

Coast Guard Yantrik/ Navik Paper II Exam Date 2021 : Staff Selection Commission SSC  ने MTS पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरे थे उनका Coast Guard Yantrik/ Navik Paper II Exam Date 2021 जारी कर दिया गया है, आप अपना रिजल्ट नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Dates

आवेेेदन की शुरुआत02/07/2021
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़16/07/2021 06 PM तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि16/07/2021
परीक्षा सिटी और डेट जारी तिथि14/09/2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि26/09/2021
रिजल्ट जारी होने की तिथि22/10/2021
पेपर II परीक्षा तिथि16-18 ननवम्बर 2021

Application fee

जनरल / OBC/ EWS250/- रुपये
SC/STशून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

Recruitment Details

कुल पदों की संख्या : 350
पद का नामकुल पदयोग्यता
नाविक जनरल ड्यूटी (GD)260◆एक विषय के रूप में भौतिकी / गणित के साथ 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा।
नाविक डोमेस्टिक ब्रांच (DB)50◆भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 (हाई स्कूल)।
यांत्रिक40◆हाई स्कूल की डिग्री के साथ इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

Category Wise Recruitment Details

पद का नामUREWSOBCSTSCकुल
नाविक GD10826671940260
नाविक DM230517020350
यांत्रिक (मेकैनिकल)08030600320
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल)06020400113
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स)060100007

Coast Guard Yantrik/ Navik Paper II Admit Card Aise Download Kare

  • यदि आप Coast Guard Yantrik/ Navik Paper II का एडमिट डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
  • यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
  • सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर रख सकतें हैं।

Some Important Links

सभी प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए Sarkari Jobs Free पर जरुर विज़िट करें।

No comments:

Post a Comment