RBI Office Attendant 2020 Final Result

RBI Office Attendant 2020 Final Result: Reserve Bank of India (RBI) ने कार्यालय परिचालक के 841 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को जारी किया था, जिसका फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिए थे वे सभी उम्मीदवार RBI Office Attendant 2020 Final Result नीचे दिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

RBI Office Attendant 2020 परीक्षा का रिजल्ट 07/07/2021 को जारी हुआ था और इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट 19/02/2022 को जारी हुआ है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट की और इसके जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत24/02/2021
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़15/03/2021
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि15/03/2021
परीक्षा तिथि09-10 अप्रैल 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि31/03/2021
रिजल्ट जारी होने की तिथि07/07/2021
अंक डाउनलोड लिंक जारी तिथि15/09/2021
फाइनल रिजल्ट जारी तिथि19/02/2022

आवेदन फीस

जनरल / OBC/ EWS450/- रुपये
SC/ST/PH50/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/02/2021

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष
नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.

भर्ती का विवरण

कुल पदों की संख्या : 841
पद का नामGenEWSOBCSCSTकुलयोग्यता
ऑफिस अटेंडेंट454762112575841किसी भी वर्ग से हाईस्कूल पास।

RBI ऑफिस के अनुसार भर्ती का विवरण –

ऑफिस का नामGenEWSOBCSCSTकुल
अहमदाबाद205220350
बैंगलौर25201028
भोपाल132001025
भुनेश्वर10241724
चंडीगढ़133105031
चेन्नई417230071
गुहाटी20360938
हैदराबाद245158557
जम्मु601029
जयपुर184140743
कानपुर306330069
कोलकाता153107035
मुम्बई1252046011202
नागपुर235332155
नई दिल्ली36590050
पटना132130028
तिरुवनंतपुरम22220026

ऐसे डाउनलोड करें RBI Office Attendant 2020 Final Result

RBI Office Attendant 2020 Final Result डाउनलोड उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके कर सकते हैं –

  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  • रिजल्ट के पीडीएफ में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RBI Office Attendant 2020 Final Result से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।
  • अगर आप इस भर्ती में चयनित हुए हैं तो आपका नाम और रोल नंबर इस पीडीएफ में प्रदर्शित होगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स

No comments:

Post a Comment