UPSC Civil Services 2020 Reserve List

UPSC Civil Services 2020 Reserve List: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने हाल ही में Civil Services Preliminary Examination, IAS और Indian Forest Services, IFS Mains Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया गया था, जिसकी परीक्षा UPSC आयोगद्वारा 25 मार्च को आयोजित किया गया था।

आज यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आईएएस का रिजर्व लिस्ट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जितने भी उम्मीदवारों ने मेंस फॉर्म को भरें थे वो सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के जरिए या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
मेंस आवेदन फॉर्म की शुरुआत : 28/10/2020 से 11/11/2020
आवेेेदन की शुरुआत : 23/01/2020
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 03/03/2020
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 12/02/2020
प्री परीक्षा तिथि : 04/10/2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 01/09/2020
रिजल्ट जारी होने की तिथि : 23/10/2020
Mains एग्जाम डेट : 8-17 जनवरी 2021
मेंस रिजल्ट जारी तिथि: 23/11/2021
सिविल सेवा रिजर्व सूची जारी तिथि: 01/01/2022
आवेदन फीस
◆ जनरल / OBC : 100 /- रुपये
◆ SC/ST/PH/महिला : 00 /- रुपये
◆ परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
योग्यता
◆ IAS : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
◆ IFS : बैचलर डिग्री एक विषय के रूप में पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी, कृषि या समकक्ष
आयु सीमा 01/08/2020 तक
◆ न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
◆ अधिकतम आयु: 32 वर्ष
◆ नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 886 | IAS : 796 | IFS : 90
Indian Administrative ServiceIndian Foreign ServiceIndian Police Service
Indian P & T Accounts & Finance Service, Gr AIndian Audit and Accounts Service, Group AIndian Defence Accounts Service, Group A
Indian Revenue Service (I.T.), Group AIndian Postal Service, Group AIndian Civil Accounts Service, Group A
Indian Railway Traffic Service, Group APondicherry Civil Service, Group BPondicherry Police Service, Group B
Indian Trade Service,
Group A (Gr. III).
Indian Corporate Law Service, Group AIndian Information Service (Junior Grade), Gr A
Indian Defence Accounts Service, Group AIndian Revenue Service (I.T.), Group AIndian Railway Accounts Service, Group A
Indian Railway Personnel Service, Group AIndian Defence Estates Service, Group AAssistant Security Commissioner in Railway Protection Force, Gr A
Indian Ordnance Factories Service, Group AIndian Revenue Service (Customs and Central Excise)Armed Forces Headquarters Civil Service, Group B

UPSC Civil Services 2020 Reserve List डाउनलोड करने की विधि

UPSC Civil Services 2020 Reserve List डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • जो भी उम्मीदवार इस रिजल्ट अंक को डाउनलोड करना चाहते हैं, वो निचे दिए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
  • रिजल्ट अंक डाउनलोड करने के लिए आपके पास परीक्षा देने वाला एडमिट कार्ड होना आवश्यक है।
  • इस रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए आप इस भर्ती के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकतें हैं या नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकतें है।
  • यदि आप नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते है तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नम्बर व पासवर्ड/जन्मतिथि डालने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर व पासवर्ड डालने के बाद नीचे दिया हुया कैप्चा भरें और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, रिजल्ट देखने के बाद आप आप उसका प्रिंट आउट ले सकतें हैं।

महत्वपूर्ण तिथि

इसके अलावा सभी प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए सरकारी जॉब्स फ्री को बुकमार्क करें।

No comments:

Post a Comment