CSBC Bihar Police Constable 2020 PET Admit Card

CSBC Bihar Police Constable 2020 PET Admit Card: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने हाल ही में बिहार पुलिस कांस्टेबल के PET फिजिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, ऐसे में जो उम्मीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पास है वो अपना CSBC Bihar Police Constable 2020 PET Admit Card नीचे दिए महत्वपूर्ण लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

CSBC Bihar Police Constable भर्ती का परीक्षा रिजल्ट 06 दिसम्बर 2021 को जारी किया गया था और इसका PET परीक्षा एडमिट कार्ड 05 जनवरी 2022 को जारी किया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेेेदन की शुरुआत : 13/11/2020
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 14/12/2020
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 14/12/2020
  • परीक्षा तिथि : 14 और 21 मार्च 2021
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 24/02/2021
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि : 06/12/2021
  • PET परीक्षा एडमिट कार्ड जारी तिथि : 05/01/2022
आवेदन फीस
◆जनरल / OBC/ दूसरे स्टेट के अभ्यर्थियों के लिए – 45 रुपये/-
◆SC/ST/PH : 112/- रुपये
◆परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
आयु सीमा : 01/08/2020
◆न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
◆अधिकतम आयु : 25 वर्ष
◆नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 8415
पद का नामGENBCEWSEBCBC FemaleSCSTकुल
Constable GD348998084214702451307828415
योग्यता (Eligibility)
◆ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण।

शारीरिक योग्यता (Physical Ability)

श्रेणीपुरुषमहिला
लंबाई◆ GEN / BC : 165 CM,
◆ EBC / SC / ST : 160 CM
सभी श्रेणियों के लिए : 155 CMS
छाती◆ GEN / BC / EBC : 81-86 CMS
SC / ST : 79-84 CMS
NA
दौड़6 मिनट में 1600 मीटर5 मिनट में 1 किलोमीटर
गोला फेंक16 पौण्ड गोला – 16 फ़ीट12 पौण्ड गोला – 12 फ़ीट
लंबी कूद4 फ़ीट3 फीट

ऐसे डाउनलोड करें CSBC Bihar Police Constable 2020 PET Admit Card

यदि आप CSBC Bihar Police Constable 2020 PET Admit Card का एडमिट डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  • यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
  • सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर रख सकतें हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, सरकारी नौकरियों से जुड़े ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट्स हेतु सरकारी जॉब्स फ्री को बुकमार्क करें

No comments:

Post a Comment