UPSC CDS I 2021 Final Result

UPSC CDS I 2021 Final Result : संघ लोक सेवा आयोग ने CDS I पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन को जारी किया था, आज CDS I 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है, जो भी उम्मीदवार परीक्षा में भाग लिए थे, वो उम्मीदवार UPSC CDS I 2021 Final Result नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेेेदन की शुरुआत : 28/10/2020
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 17/11/2020
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 17/11/2020
  • परीक्षा तिथि : 07/02/2021
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 07/01/2021
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि : 23/03/2021
  • फाइनल रिजल्ट जारी तिथि : 24/12/2021
आवेदन फीस
◆जनरल / OBC : 200/- रुपये
◆SC/ST/महिला : 00/-रुपये
◆परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 345
पद का नामउम्र सीमाEligibility ( योग्यता )कुल
Indian Military Academy( IMA) ( भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)02/01/1998 से 01/01/2003किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण / अपीरिंग।100
Indian Naval Academy (INA) ( भारतीय नौसेना अकादमी (INA)02/01/1998 से 01/01/2003किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण / अपीरिंग।26
Air Force ( वायु सेना )02/01/1998 से 01/01/2003भौतिकी के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री, 10 + 2 स्तर में गणित या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री32
Officers Training Academy (OTA) ( अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA)02/01/1997 से 01/01/2003किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण / अपीरिंग170
Officers Training Academy (OTA) ( अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) महिला02/01/1997 से 01/01/2003किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण / अपीरिंग17

ऐसे डाउनलोड करें UPSC CDS I 2021 Final Result

UPSC CDS I 2021 Final Result डाउनलोड उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके कर सकते हैं –

  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  • रिजल्ट के पीडीएफ में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPSC CDS I 2021 Final Result से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।
  • अगर आप इस भर्ती में चयनित हुए हैं तो आपका नाम और रोल नंबर इस पीडीएफ में प्रदर्शित होगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स

इसके अलावा हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए सरकारी जॉब्स फ्री पर जरुर विज़िट करें।

No comments:

Post a Comment